उज्जैन। क्षिप्रा नदी में धमाकों के साथ धुएं और आग की लपटें निकलने के मामले में सोमवार को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम उज्जैन पहुंची। टीम ने स्थल का मौका-मुआयना किया और पानी के सैंपल लेकर अपनी जांच शुरु कर दी है।

जांच कर रही टीम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद जल्दी ही इस पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।  टीम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम दौबारा आएंगे।

आपको बता दें उज्जैन की क्षिप्रा नदी के त्रिवणी में बने स्टॉप डेम में बीते 26 फरवरी को धमाके की आवाजें आई थी और धुएं के साथ ही आग की लपटें भी निकलते नजर आई थी। इस दौरान नदी का पानी तकरीबन 10 फीट तक उछला था। बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले 10 दिनों से यहां पर हो रही है।

घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर आशीष सिंह ने क्षेत्र में लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं इस मामले में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को मेल कर मामले की जांच के आदेश दिये थे।