हेमंत शर्मा, रायपुर। इन्द्रमणि ग्रुप के ठिकानों से जीएसटी और माइनिंग विभाग की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कम्प्यूटर जब्त किया है. जब्त किये गए दस्तावेज की स्कूटनी की जा रही है. माना जा रहा है कि इस छापामार कार्रवाई में विभाग के हाथ लगे दस्तावेजों से कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
जीएसटी के अधिकारियों के मुताबिक माइनिंग विभाग को लीड मिली थी. फिर निर्देश के बाद माइनिंग और जीएसटी की सयुंक्त टीम ने इंद्रमणि ग्रुप के ठिकानों पर कार्रवाई की. सभी ठिकानों से कंप्यूटर, एकाउंट डिटेल और बहुत सारे दस्तावेज जब्त कर ले गए हैं. अभी इसकी स्कूटनी की जा रही है.
आपको बता दें शनिवार को कल इंद्रमणि ग्रुप के बिलापुर, कोरबा, खरसिया और रायपुर सहित आठ ठिकानों पर जीएसटी ने छापा मारा था .