रायपुर। गुरुवार को जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर स्टेशन में दबिश दी थी. टीम ने गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली से लाए गए बगैर बिल और ईवे बिल के पार्सल को जब्त किया था. जब्त किये गए पार्सल को स्टेशन के पार्सल गोदाम में रखा गया था. मामले में आगे कार्रवाई करते हुए रेलवे के लीज होल्डर और व्यापारियों को जीएसटी विभाग द्वारा नोटिस जारी की गई है.

फाईल

ज्वाईंट कमिश्नर बिलासपुर डिवीजन 2 टीएल ध्रुव ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि 165 डाक बगैर बिल व ई वे बिल के गोंडवाना एक्सप्रेस के एसएलआर पार्सल बोगी में लाया जा रहा था. उनमें मोबाइल, टीवी और आटो पार्ट्स थे. जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि मामले में नोटिस जारी कर दी गई है. जिसके तहत संबंधित व्यापारी को टैक्स व टैक्स के बराबर की राशि का पेनाल्टी लगाया जाएगा. वहीं जो व्यापारी सामने नहीं आते हैं या लीज होल्डर उन व्यापारियों को सामने नहीं ला पाता है तो जीएसटी विभाग द्वारा पेनाल्टी की राशि उस से वसूल की जाएगी.