औरंगाबाद. सिडको वालूज महानगर-1 में रहने वाले लघु उद्यमी विष्णु कालवणे ने खुदकुशी कर ली. मौत को गले लगाने से पहले विष्णु ने पुणे में रहने वाली विवाहित पुत्री रोशनी को वाट्सएप पर एक संदेश भी भेजा. संदेश मिलते ही रोशनी घबरा गई. उसने पंढरपुर में रह रहे अपने भाई को यह बता बताई. इसके बाद कालवणे की पत्नी और पुत्र वहां पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
मीडिया रिपोट्स से मुताबिक, वाट्सएप में कालवणे ने लिखा था कि उद्योग में छाई मंदी के कारण उत्पादन 50 प्रतिशत घट गया. काम के आर्डर कम मिल रहे हैं. कंपनी के कुशल कर्मचारियों को बिना काम के वेतन देनी पड़ रही है. खर्च का भार बढ़ रहा है.
वहीं, पिछले वर्ष भर से जीएसटी की रकम भरनी रह गई है. अफसर रकम मांगने के लिए बार- बार चक्कर काट रहे हैं. थोडी और मियाद मांगने पर अधिकारी वह देने को राजी नहीं हैं. इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं. जीएसटी के कारण संभवतः यह पहली आत्महत्या है.