दिल्ली. आर्थिक मोर्चे पर सरकार को कई मुश्किलों औऱ विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अब उसके लिए जीएसटी के मोर्चे पर थोड़ी राहतभरी खबर है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में जीएसटी के तहत 1.03 लाख करोड़ रुपये का राजस्व सरकार को हासिल हुआ है. इसमें केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 19,592 करोड़ रुपये है. जबकि राज्य जीएसटी का 27,144 करोड़ रुपये का हिस्सा रहा. उपकर के रूप में सरकार को 7,727 करोड़ रुपये मिले.

इससे पहले सितंबर और अक्टूबर में सरकार को जीएसटी में कम कलेक्शन हुआ था. जिसके चलते सरकार काफी परेशान थी. आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में घरेलू लेन-देन पर जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. यह इस साल में जीएसटी राजस्व में सबसे ज्यादा मासिक वृद्धि है. माना जा रहा है कि सरकार को राजकोषीय घाटे से निपटने में इससे काफी मदद मिलेगी.