दिल्ली। कोरोना संकट ने देश की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया। अब ऐसा लग रहा है कि धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं।
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबिक सितंबर में जीएसटी संग्रह में काफी सुधार देखने को मिला। सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 95,480 करोड़ रुपये रहा। जबकि इससे पहले अगस्त में इसमें एक फीसदी की कमी आई थी और यह 86,449 करोड़ रुपये रहा था। यानी सितंबर में यह 9031 करोड़ ज्यादा रहा है। जुलाई में यह आंकड़ा 87,422 करोड़ रुपये था।
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सीजीएसटी वसूली 17,741 करोड़ रुपये रही, जो अगस्त में 15906 करोड़ रुपये थी। वहीं एसजीएसटी वसूली अगस्त के 21,064 करोड़ रुपये के मुकाबले सितंबर में 23,131 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान आईजीएसटी 47,484 करोड़ रुपये रहा। सरकार ने आईजीएसटी से 21,260 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 16,997 करोड़ रुपये एसजीएसटी का नियमित निपटान किया। सितंबर 2019 के मुकाबले इस साल रेवेन्यू में चार फीसदी का इजाफा हुआ है।