GST collections in August 2022 News: पिछले महीने यानी अगस्त में सरकार ने जीएसटी (GST Collection In India) के जरिए बंपर कमाई की है. बेहतर मांग, उच्च दरों और बेहतर अनुपालन के कारण अगस्त में वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह में 28 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई है, जिससे इसका कुल GST कलेक्शन बढ़कर 1.43 लाख करोड़ हो गया.
लगातार छठे महीने कलेक्शन बढ़ा
वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त लगातार छठा महीना रहा है, जब जीएसटी संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये (GST Collection In India) से ऊपर दर्ज किया गया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बेहतर अनुपालन और आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव जारी है.
मंत्रालय ने कहा कि अगस्त, 2022 में सकल GST राजस्व (Gross GST Revenue) 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 1,12,020 करोड़ रुपये के संग्रह से 28 प्रतिशत अधिक है.
पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी बढ़ा कलेक्शन
इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि अगस्त, 2022 तक जीएसटी राजस्व (GST Revenue) में वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 33% अधिक है. नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए GST परिषद द्वारा उठाए गए कदम दिखाई दे रहे हैं. प्रभाव दिखाई दे रहा है. हालांकि GST संग्रह जुलाई के 1.49 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से कम है. इसके साथ ही अप्रैल में यह 1.67 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर थी.
अगस्त में कितना था जीएसटी कलेक्शन
अगस्त, 2022 में सकल GST राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपये था, जिसमें केंद्रीय GST 24,710 करोड़ रुपये, राज्य GST 30,951 करोड़ रुपये, एकीकृत GST 77,782 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 42,067 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,168 करोड़ रुपये शामिल हैं. आयात पर एकत्रित 1,018 करोड़)।
अगस्त, 2022 में सकल GST राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपये था, जिसमें केंद्रीय GST 24,710 करोड़ रुपये, राज्य GST 30,951 करोड़ रुपये, एकीकृत GST 77,782 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 42,067 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,168 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र किए गए 1,018 करोड़ रुपये सहित) है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक