रायपुर। देश में जीएसटी लागू होने के 7 साल पूरे होने पर आज यानि 1 जुलाई को जीएसटी डे मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित जी.एस.टी. राज्य कर विभाग के संभागीय कार्यालय में जीएसटी दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच जीएसटी से संबंधित अपने-अपने अनुभव साझा किये गये. उपायुक्त दुर्गेश पाण्डेय ने बताया कि जिस प्रकार दुनिया तेजी से बदलती जा रही है उसी प्रकार हरेक अधिकारी और कर्मचारियों को भी अपने कार्यों में सुधार लाते हुये जीएसटी के कार्यों में गुणात्मक वृद्धि करना पड़ेगा.

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सहायक आयुक्त आभास सिंह ठाकुर ने कहा कि यह कर उत्पादन श्रृंखला के भीतर इनपुट कर क्रेडिट का दावा करने की अनुमति देता है. जिससे कुल कर का बोझ कम होता है और पालन सरल होता है यह सुधार न केवल पारदर्शिता, जवाबदेही और आर्थिक को बढ़ावा देता है, बल्कि दरो को तर्कसंगत बनाकर और प्रक्रियाओ को मानवीकृत करके भारत के एक भारत श्रेष्ठ भारत के दृष्टिकोण के साथ मेल खाता है.

राजधानी में जीएसटी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य रूप से जी.एस.टी. राज्य कर विभाग से संयुक्त आयुक्त सुनील चौधरी, संयुक्त आयुक्त लता त्यागी, अपीलीय संयुक्त आयुक्त अजय देवांगन, उपायुक्त दुर्गेश पाण्डेय, उपायुक्त नितिन गर्ग, सहायक आयुक्त आभास सिंह ठाकुर, आनंद डोंगरें, राज्य कर अधिकारी नरेन्द्र गोस्वामी समेत सभी अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद थे.

देश में 1 जुलाई 2017 को लागु हुआ था GST

गौरतलब है कि जीएसटी का कांसेप्ट पहली बार देश में 2000 के दशक में पेश किया गया था. लेकिन इसे लागू होने में 17 वर्ष से अधिक का समय लग गया. मोदी सरकार ने 1 जुलाई, 2017 को जीएसटी कानून लागू किया. जीएसटी ने 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी स्लैब सहित केंद्रीय और राज्य टैक्स को आसान कर दिया. इसके बाद से भारत में हर साल 1 जुलाई को जीएसटी डे मनाया जाता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H