दिल्ली। देश में कोरोना की आफत के चलते सभी व्यापारिक गतिविधियों पर लगाम लग गई थी। अब लॉकडाउन में ढील मिलते ही इनमें रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जगी है। इसी कड़ी में 14 जून को लंबे अरसे बाद जीएसटी काउंसिल की बैठक होने जा रही है।
सरकार पर इस समय टैक्स वसूली का भारी दबाव है। इसको देखते हुए जीएसटी काउंसिल की चालीसवीं बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसकी अगली बैठक आगामी 14 जून को हो सकती है। कोरोना महामारी के कहर के बीच जीएसटी काउंसिल की यह पहली बैठक होगी। जीएसटी काउंसिल की बैठक की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अध्यक्षता करेंगी।
इस बैठक में उनके साथ ही अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ​प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही टैक्स कलेक्शन में भारी कमी आई है। अब इस मीटिंग में इससे निपटने के प्रयासों पर चर्चा होगी। जानकाऱी के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की बैठक 14 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। कोरोना वायरस के कहर के बीच हो रही इस मीटिंग में अहम फैसले लिए जा सकते हैं।