लखनऊ। प्रदेश में पहली बार लखनऊ में GST काउंसिल की बैठक हो रही है. काउंसिल की 45वीं बैठक में पेट्रोलियम उत्पादों समेत अन्य मुद्दों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसके अलावा फूड डिलीवरी एप को रेस्टोरेंट मानकर जीएसटी लगाया जा सकता है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अलावा सभी प्रदेश के द्वारा जीएसटी काउंसिल के सदस्य के तौर पर नामित मंत्री व अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश की ओर से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बैठक में भाग ले रहे हैं.