इमरान खान, खंडवा। दिवाली से पहले GST विभाग ने 16 शहरों में छापा (GST department raids in 16 cities) मारा है। छापा पटाखा व्यापारियों के यहां मारे गए हैं। इंदौर कमिश्नर लोकेश कुमार जाटव के निर्देश पर प्रदेश के 16 शहरों में GST विभाग ने एक साथ छापा मारा। इस दौरान पटाखा व्यापारियों के गोदाम में रखे सामान और बिल की जांच की गई। इस दौरान केसीसी फटाखा सेंटर से 24 लाख 47 हजार जुर्माना भी वसूला।
खंडवा में दीपावली के पहले पटाखा कारोबारियों के यहां जीएसटी की बड़ी कार्रवाई हुई है। करीब तीन दिनों तक चली जीएसटी कार्रवाई में बगैर बिल का ओवर स्टाक और साधारण कागजों पर हिसाब लिखा मिला। ओवर स्टाक मिलने पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने लगभग साढ़े 24 लाख रुपए इन व्यापारियों से जमा करवाए। साथ ही कुछ कागजात अपने साथ भी ले गए ,जिसकी स्कूटनी व असिसमेंट बाद में किया जाएगा। इससे जुर्माने की राशी बढने की संभावना है।
अमूमन देखा जाता है कि पटाखे के कारोबारी कच्चे बिल पर करोड़ो का व्यापार करते है। इंदौर कमिश्नर लोकेश कुमार जाटव के निर्देश पर प्रदेश के 16 शहरों में जीएसटी के सर्वे की कार्यवाही हुई ।
खंडवा में तीन दिन तक चली कार्रवाई
खंडवा जिले में सर्किल की टीम के ग्यारह सदस्यों ने लगातार तीन दिनों तक शहर में इंदौर रोड पर स्थित केसीसी फटाखा सेंटर में जांच की। तीन दिन तक चली इस कार्रवाई में फटाखा गोदाम में रखे माल और बिलों की जांच की। जांच में बगैर बिल का ओव्हर स्टॉक मिला। इस फटाका फर्म में 4 पार्टनर है। अधिकारियों की टीम ने गोडाउन सहित चारों पाटनर के घरों पर भी तलाशी ली। जिसमें बड़ी मात्रा में कच्चे बिल और सादी पर्ची पर हिसाब किताब मिला। अधिकारियों ने शासकीय जुर्माना, टैक्स मिलाकर लगभग 24 लाख 47 हजार रुपए जमा करवाए और आगे की कार्रवाई के लिए कुछ कागजात भी अपने साथ ले गए हैं।
सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्षः दो गुटों के बीच चली गोली-तलवारें, 6 गंभीर रूप से घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus