Union Agriculture Minister Shivraj Singh on New GST Slabs: देशभर में जीएसटी का नया स्लैब लागू हो गया है। आज से जरूरी सामानों पर सिर्फ दो स्लैब में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगी। केंद्र सरकार ने यह फैसला टैक्स सिस्टम को आसान बनाने और आम आदमी को राहत देने के लिए लिया हैं। वहीं इस पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। आइए जानते है केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने इसे लेकर क्या कुछ कहा है…
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए जीएसटी स्लैब को लेकर बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर मैय्या की कृपा बरस रही है। लेकिन मोदी सरकार ने सौगातों की बारिश की है। आम आदमी की रोजमर्रा की चीजें आज से ही सस्ती हो गई है।
ये भी पढ़ें: ‘एक देश एक टैक्स सिस्टम’, बीजेपी अध्यक्ष ने बैतूल में व्यापारियों से की चर्चा, स्वदेशी अपनाने की अपील, GST का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि कृषि उपकरण और खाने-पीने की चीजे सस्ती हो गई हैं। छोटे-छोटे ट्रैक्टर में 23 हजार और बड़े ट्रैक्टरों में करीब 63 हजार रुपये तक बचेंगे। कम्बाइन हार्वेस्टर पर 1,87,000 रुपये बचेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि पहनने ओढ़ने की चीजें भी सस्ती हो गई है। यह बचत उत्सव है। जनता पैसा बचाए और दूसरे कामों में खर्च करे।
ये भी पढ़ें: नए जीएसटी स्लैब्स को लेकर सियासत: एमपी कांग्रेस ने कहा- गरीबों का पैसा कई सालों तक उद्योगपतियों की जेब में डाला, जनता से माफी मांगे सरकार
आपको बता दें कि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई है। पुराने 5%, 12%, 18% और 28% स्लैब को घटाकर सिर्फ 5% और 18% किया गया है। जबकि लग्जरी और तंबाकू जैसे सामान पर 40% GST देना होगा। वहीं छेना, पनीर, रोटी, चपाती, पराठा जैसी चीजों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें