एसीबी की टीम ने सेंट्रल GST सुपरिटेंडेंट श्योराम मीना को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. GST सुपरिटेंडेंट एक पेट्रोल पम्प सेल्समैन करताराम के मार्फत रिश्वत की रकम ले रहा था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले में शामिल पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट की तलाश की जा रही है. एसीबी टीम आरोपी सुपरिटेंडेंट के घर और ऑफिस पर जांच कर रही है.

 ये पूरा मामला राजस्थान के जालोर का है. जानकारी के मुताबिक हनुमान नगर जालोर निवासी खेमराज गोस्वामी का जालोर में ग्रेनाइट का कारोबार है. जय गुरुदेव नाम से उसकी फर्म है. साल 2021-22 का रिटन टैक्स जमा नहीं करवाने पर फर्म को डीएक्टिवेट कर दिया था, फर्म को दोबारा एक्टिवेट करने के लिए अधीक्षक श्योराम मीना से बात हुई. श्योराम मीना ने फर्म एक्टिवेट करने की एवज में 2 लाख की घूस मांगी. बाद में सौदा 1 लाख रुपए में तय हुआ. पीड़ित ने मामले में एसीबी में शिकायत कर दी.

अब इस मामले में एसीबी जीएसटी अधिकारी के घर की जांच कर रही है, जिसका खुलासा होना अभी बाकी है.