रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में GST विभाग की महिला इंस्पेक्टर को धमकाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में व्यापारी के घर और प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग ने रेड मारी है. इस छापेमार कार्रवाई के बाद GST विभाग ने व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. Read More: GST इंस्पेक्टर और व्यापारी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल, व्यापारी ने धमकी देते हुए कहा, “सरकार हमने बनाई है, CM साय और मंत्री ओपी से बात कराऊं क्या?”

व्यापारी के घर और ऑफिस में GST की रेड तो पड़ी ही है, लेकिन इधर एफआईआर करने की भी तैयारी हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय कार्य में बाधा डालने के कारण व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य कर निरीक्षकों को शासकीय कार्य के दौरान व्यवसायियों द्वारा धमकाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है.

उल्लेखनीय है कि राज्य कर जीएसटी विभाग द्वारा बोगस फर्मों, संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए रिस्क पैरामीटर के आधार पर ऐसे फर्मों की पहचान कर भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है. विभाग के निर्देश पर निरीक्षकों द्वारा रायपुर स्थित मेसर्स योगेश कमर्शियल, महेश कालोनी, गुढियारी के मुनीश कुमार शाह एव मेसर्स  जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन, दलदल सिवनी के राहुल शर्मा के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर व्यवसाय के भौतिक सत्यापन के लिए राज्य कर निरीक्षक रितु सोनकर और होमेश वर्मा को निर्देशित किया गया था. आदेश के परिपालन में कर निरीक्षक भौतिक सत्यापन करने गये थे, लेकिन उक्त दोनों व्यवसायियों के द्वारा निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दिया गया जिससे व्यवसाय के भौतिक सत्यापन के शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ. मुख्यमंत्री साय के द्वारा व्यवसायियों के इस कृत्य को गंभीरता से लिया गया.

मुख्यमंत्री साय के निर्देशन में विभाग ने व्यवसायियों के संव्यवहारों की पड़ताल की तथा कर अपवंचन और जीएसटी अधिनियम के प्रावधानो का पालन नहीं करने पर आज विभाग ने दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर जांच जब्ती की कार्रवाई की. विभाग द्वारा शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने एवं अधिकारियों को धमकाने के लिए उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की गई.

व्यापारी ने दी थी धमकी

बता दें कि गुरुवार को GST विभाग की एक महिला इंस्पेक्टर ने एक व्यापारी से उसकी फर्म के संचालन की स्थिति पूछी थी. सवाल केवल इतना था कि “क्या आपकी फर्म चल रही है या बंद?” लेकिन इस साधारण सवाल पर व्यापारी ने अपना आपा खो दिया और उसने महिला अधिकारी धमकी देने लगा.

व्यापारी ने बातचीत के दौरान महिला अधिकारी पर रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए कहा, “हम लोगों ने ही सरकार बनाई है. विष्णुदेव साय से मेरे बारे में पूछ लेना। मैं तुम्हें ट्रैप करा दूंगा.” इसके अलावा उस व्यापारी ने महिला अधिकारी की शिकायत करने के लिए ओपी चौधरी को बुलाने तक की बात कह डाली. इस पूरे संवाद की वॉयस रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

दस्तावेजों की जांच करते जीएसटी अधिकारी