State GST Raids in Many Districts of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में स्टेट GST ने छापेमारी की है. बिना बिल के ट्रांसपोर्टिंग करने वाली गाड़ियों को जब्त किया है. अधिकारी ई-वे बिल और दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं. अधिकारियों ने 10-12 ट्रकों को जब्त किया है.

State GST Raids in Many Districts of Chhattisgarh- छत्तीसगढ़ में जीएसटी ने औचक जांच अभियान तेज कर दिया है. जीएसटी की टीमें लोडेड ट्रकों को रोककर जांच कर रही हैं. बताया जा रहा है कि रायपुर के सिविल लाइन्स स्थित जीएसटी कार्यालय के बाहर कई जब्त ट्रक खड़े हैं.

State GST Raids in Many Districts of Chhattisgarh- अधिकारियों ने बताया कि जिन ट्रकों के पास पर्याप्त कागजात नहीं थे, उन्हें जांच के लिए रोका गया है. यह कार्रवाई दो दिन से चल रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से पहुंची चुनाव आयोग की टीम के लौटते ही यह कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

GST Raid Breaking
GST Raid Breaking

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus