प्रतीक चौहान. रायपुर. स्टेट जीएसटी की टीम ने रायपुर से लगे एक राईस मिल में छापा मारा है. यहां टीम शुक्रवार रात को भी गोपनीय सूचना के बाद पहुंची थी.

जीएसटी के सूत्र बताते है कि इस राईस मिल में गलत काम चल रहा था, जिसके बाद यहां कार्रवाई की गई है और अब इस मामले में मालिक से पूछताछ की तैयारी है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक राईस मिल में बड़ी मात्रा में पान मसाला बनाने का मिक्चर मशीन और पाउच मिले है.

ये पूरी कार्ऱवाई राजिम के पास कुर्रा से लगे सोने सिली मार्ग पर स्थित एक राईस मिल में गई हैं, हालांकि यहां कौन सी कंपनी का अवैध पान मसाला पैक किया जा रहा है था और ये राईस मिल किसकी है इस संबंध में जीएसटी के ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

सूत्रों के मुताबिक ये छापा महक राईस मिल में पड़ा है, हालांकि वर्तमान में यहां कुलेश्वर राईस मिल के नाम से मिल संचालित हो रही थीं, जिसका मालिक रेवा साधवानी बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक जीएसटी की टीम ने रेवा साधवानी के बेटे विक्की साधवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की सूचना है. हालांकि ये राईस मिल बैंक में कुर्क बताई जा रही है, लेकिन अब जीएसटी की टीम सभी दस्तावेज खंगाल रही है.