कुमार इंदर, जबलपुर: ऑनलाइन रिचार्ज और इंटरनेट सर्विस कंपनी पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा है। स्टेट जीएसटी की टीम ने रांझी स्थित फर्म पर दबिश दी। जांच के दौरान टीम को मौके से कई सारी अनियमितताएं मिली है। जीएसटी की टीम 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि और फर्म के दस्तावेजों का मिलान कर रही है। खरीदी और बिक्री में भारी मात्रा में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है।

मध्य प्रदेश में सरकार के निर्देश पर सभी विभाग और प्रशासन अनियमितताओं को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। इंदौर में भी जिला प्रशासन की टीम नकली बायोडीजल बनाने वाले यूनिटों पर लगातार छापेमार करवाई की है। गुरुवार देर रात जिला प्रशासन की टीम ने खंडवा रोड स्थित गोल्डन पंप के पास बने एक यार्ड पर छापा मारा। मौके से 10 हजार लीटर बायोडीजल जब्त किया गया है।

बायोडीजल यूनिट पर छापेमार कार्रवाई: 10 हजार लीटर नकली Biodiesel जब्त, प्रशासन ने किया सील

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

इसके अलावा रायसेन जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त मती वंदना पांडे के नेतृत्व में अवैध शराब निर्माण को लेकर छापामार कार्रवाई की गई है। इस दौरान 3060 किलों ग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H