GST Reform 2025: नई दिल्ली. त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया है कि सोमवार, 22 सितंबर यानी नवरात्र के पहले दिन से रोजमर्रा के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों तक लगभग 375 चीजों पर टैक्स कम हो जाएगा.

Also Read This: PM Modi Address To Nation LIVE Updates: पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन शुरू, यहां पढ़ें ताजा अपडेट

GST Reform 2025
GST Reform 2025

किचन से जुड़े सामान होंगे सस्ते (GST Reform 2025)

अब खाने-पीने की कई चीजों की कीमत कम हो जाएगी. घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, केचप, जैम, सूखे मेवे, कॉफी और आइसक्रीम पर जीएसटी घटा दिया गया है. इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा.

इलेक्ट्रॉनिक्स और एफएमसीजी कंपनियों ने भी घटाए दाम

टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज जैसे बड़े प्रोडक्ट्स की कीमत भी कम होगी. एफएमसीजी कंपनियां जैसे साबुन, तेल और शैम्पू बनाने वाली कंपनियां पहले ही प्राइस लिस्ट में बदलाव की घोषणा कर चुकी हैं.

Also Read This: अमेरिका में फिर भारतीय को बनाया गया निशाना : गुजराती महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

दवाइयां और मेडिकल उपकरण भी सस्ते (GST Reform 2025)

आम आदमी की जेब पर दवा खर्च कम होगा. अधिकतर दवाओं, फॉर्मूलेशन, ग्लूकोमीटर और डायग्नॉस्टिक किट पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है. मेडिकल शॉप्स को भी निर्देश दिया गया है कि नई एमआरपी तय कर ग्राहकों को सस्ती दवा उपलब्ध कराई जाए.

घर बनाने वालों के लिए राहत

सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. इससे घर बनाने की लागत घटेगी और आम लोगों को फायदा मिलेगा.

Also Read This: “अंग्रेजी स्वीकार्य तो फिर अन्य भारतीय भाषा क्यों नहीं ?”, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEP की भाषा नीति पर कहा- इसका उद्देश्य भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देना, न कि थोपना’

गाड़ियों पर भी घटा टैक्स (GST Reform 2025)

कार खरीदारों को भी फायदा मिलेगा. छोटी कारों पर टैक्स घटाकर 18% और बड़ी कारों पर 28% कर दिया गया है. कई ऑटो कंपनियां पहले ही कारों के दाम कम करने की घोषणा कर चुकी हैं.

रोजमर्रा की चीजें अब 5% जीएसटी पर

  • हेयर ऑयल
  • साबुन और शैम्पू
  • टूथपेस्ट और टूथब्रश
  • टेलकम पाउडर, फेस पाउडर
  • शेविंग क्रीम और आफ्टरशेव लोशन

इन सभी पर जीएसटी अब सिर्फ 5% लगेगा.

अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब (GST Reform 2025)

22 सितंबर से जीएसटी की दरों में बड़ा बदलाव होगा. अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब होंगे – 5% और 18%.

  • लग्जरी सामान पर 40% टैक्स
  • तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों पर 28% टैक्स + सेस
    इससे पहले चार स्लैब थे – 5%, 12%, 18% और 28%.

Also Read This: दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में भी ‘भगवा’ का परचम; ABVP-SLVD गठबंधन सभी 6 सीटें जीती