IPL 2025: गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 के सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसमें अब तक उन्होंने 10 मैचों में से 7 मैच जीतने में सफलता प्राप्त की है। इस सफलता में उनके कप्तान शुभमन गिल का अहम योगदान रहा है, जिन्होंने इस सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला जारी है, जिसमें गिल एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर सकते है। कौनसा है वो कीर्तिमान ? आइए विस्तार से जानते है।

गिल को सिर्फ 54 रनों की है दरकार

बता दें कि शुभमन गिल टी20 क्रिकेट में 5000 रनों के आंकड़े से केवल 54 रन दूर हैं। गिल ने अब तक 155 मैचों की 152 टी20 पारियों में 37.67 के औसत से 4936 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। यदि वह आज के मुकाबले में 54 रन और बना लेते हैं, तो वह 5000 रन का आंकड़ा पूरा करने वाले भारत के 18वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

इसके अलावा, शुभमन गिल आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने की दौड़ में भी शामिल हैं। वर्तमान में वह इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं, लेकिन उनका और पहले स्थान पर काबिज विराट कोहली (505 रन) के बीच सिर्फ 40 रनों का अंतर है। गिल ने इस सीजन में अब तक 10 मैचों में 51.67 के औसत से कुल 465 रन बनाए हैं और इनमें से 5 अर्धशतक शामिल हैं।

ऐसे में आज के मुकाबले में गिल के पास न केवल 5000 टी20 रनों का आंकड़ा छूने का मौका है, बल्कि ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर पहुंच सकते है।

Lalluram.Com CG के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H