GT vs LSG IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हरा दिया है। GT के होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे। जवाब में जोस बटलर की 54 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 97 रनों की पारी की मदद से GT ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात की ओर से राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, बटलर शतक लगाने से चूक गए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने जल्द ही कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया था। गिल सात रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े और टीम को संभाला। सुदर्शन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 21 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। फिर बटलर और रदरफोर्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर दिल्ली के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। बटलर और रदरफोर्ड ने तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की।
रदरफोर्ड इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे और अंत में मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हुए। रदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। रदरफोर्ड के आउट होने के बाद मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था। गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी और क्रीज पर तेवतिया मौजूद थे। तेवतिया ने मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर छक्का लगाया और दूसरे गेंद पर चौका जड़कर मैच खत्म कर दिया। तेवतिया तीन गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिले।
GT और DC दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्राज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: डोनोवन फरेरा
गुजरात टाइटंस (GT)
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर. साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफाने रदरफोर्ड
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें