GT vs KKR IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का 13वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइंटस (GT vs KKR) के बीच खेला गया. डबल हेडर के पहले मुकाबले में KKR ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में केकेआर के जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह (Rinku Singh) रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 83 रनों की पारी खेली तो वहीं रिंकू सिंह ने मैच में 21 गेंदों में 48 रन बनाकर शानदार जीत टीम को दिलाई.

देखिए वीडियो-

गुजरात ने 4 विकेट खोकर 204 रन विशाल स्कोर बनाया

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. गुजरात (GT) ने चार विकेट खोकर 204 रन बनाए. इस टीम के लिए विजय शंकर ने आखिर ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मजह 24 गेंद पर 63 रन की तूफानी पारी खेली.

विजय शंकर ने बल्लेबाजी करते हुए पांच छक्के और चार चौके लगाए. वहीं टीम की ओर से साई सुदर्शन ने 53 रन और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली. बॉलिंग में सुनील नरेन केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं, सुयश शर्मा को एक विकेट मिला.

गुजरात को हराकर कोलकाता की लगातार दूसरी जीत

205 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत बेहद खराब रही है. टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 12 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता ने पावरप्ले में 43 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 83 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) 29 गेंद में 45 रन बनाए. मैच को अंतिम छोर तक लेजाकर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने मैच में 21 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें रिंकू ने 5 गेंदों पर 5 सिक्स लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाया. इसी के साथ कोलकाता ने गुजरात को 3 विकटों से शिकस्त दे दी.