GT vs KKR IPL 2023: एक बार फिर फैंस को आईपीएल (IPL) का डबल हैडर मुकाबला देखने को मिलेगा. आज यानी रविवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइंटस (GT vs KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. एक ओर जहां गुजरात सीजन का दोनों मुकाबला जीतकर आ रही है. वहीं कोलकाता अपने पिछले मैच में आरसीबी को हार देकर मैदान पर उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत की लय बरकार रखने में होगी. वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी.
दरअसल, पिछले सीजन की विनिंग टीम गुजरात टाइटंस का आगाज शानदार रहा है. टीम अपने शुरुआती के दोनों मुकाबले जीतकर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है. ऐसे में पांड्या की गुजरात अपना तीसरा मुकाबला अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी, जहां गुजरात की नजर जीत दर्ज 2 प्वाइंट हासिल करने में होगी. हालांकि, केकेआर भी इस मैच को अपने नाम कर सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने के मकसद से मैदान पर उतरेगी.
क्या कहती है पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान मानी जाती है. यहां बल्लेबाज खूब रन बरसाते हुए नजर आते हैं. हालांकि, बल्लेबाजों के साथ यहां फास्ट बॉलर को भी पिच से मदद मिलती है. इस मैदान में कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. इस मैदान में चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट ज्यादा रहा है. पिछले मैच में यहां चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे, जिसे गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल कर लिया था.
कौन पड़ेगा किस पर भारी
गुजरात टाइटंस पिछले IPL की चैंपियन है. इस सीजन भी अपने दोनों मुकाबले चैंपियन की तरह ही खेली है. टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. उधर, कोलकाता की टीम भरोसेमंद बल्लेबाजों की कमी है. हालांकि जेसन रॉय के आने से इस टीम की बल्लेबाजी मजबूत जरूर होगी, लेकिन ओवरऑल अनुमान लगाया जाए तो गुजरात की टीम इस मुकाबले में हावी रह सकती है.
GT vs KKR संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जॉश लिटिल, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी/यश दयाल और मोहम्मद शमी
कोलकाता नाइट राइडर्स- नीतीश राणा (कप्तान), राहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
- पांढुर्णा-सौसर रेल लाइन को कब मिलेगी हरी झंडी? दो बार हो चुका है सर्वे, सांसद बोले- रेलमंत्री से करेंगे चर्चा
- Republic day इस बार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नजर आएगी भगवान राम के ननिहाल की झलक, छत्तीसगढ़ की झांकी को राष्ट्रीय मीडिया की मिली सराहना
- पीछे से आई मौतः 2 युवकों को चार पहिया वाहन ने मारी ठोकर, 1 की उखड़ी सांसें, दूसरा गंभीर घायल
- BIG BREAKING: बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर 70 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे छोटे सरकार
- शिक्षा विभाग की करतूत पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक: वर्ग 1 की शिक्षिका को बदले की भावना से वर्ग 2 में कर दिया था ट्रांसफर, याचिकाकर्ता को प्रिंसिपल रहते हुए ईमानदारी दिखाने की सजा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक