GT vs MI IPL 2023: मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल की मौजूदा सत्र में एलिमिनेटर का पड़ाव पार कर लिया है. 5 बार की चैंपियन टीम ने बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए क्वॉलिफायर-2 में एंट्री की. अब उसका मुकाबला गुजरात टाइटन्स से शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स से होगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर भी लोगों की नजर रहेगी. इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई की टीम लखनऊ पर जीत से गदगद होगी, लेकिन कुछ बातें उसे तकलीफ दे रही होंगी. कप्तान रोहित का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है. 1-2 पारियों को छोड़कर हिटमैन का बल्ला मौजूदा सत्र में ज्यादातर समय खामोश ही रहा है.

रोहित पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. इस सीजन में उनका प्रदर्शन उनके कद के बराबर नहीं रहा है. हालांकि, कुछ मैचों में जरूर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है, बावजूद इसके मुंबई थोड़ी परेशान होगी. इसकी वजह रोहित का क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर में खराब प्रदर्शन है. उन्होंने अब तक 14 मैचों में 125 रन हैं और यह मुंबई के लिए पॉजिटिव साइन नहीं है. इसमें कोई शक नहीं कि फाइनल में पहुंच चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन गुजरात के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में मैच का परिणाम काफी कुछ उनके प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा.

इस सीजन से पहले भी मुंबई की टीम तीन बाद क्वालीफायर-2 मुकाबला खेल चुकी है. इनमें से मुंबई को 1 में हार जबकि 2 में जीत मिली है. आईपीएल 2011 के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 43 रनों से हराया था. 2013 में मुंबई ने दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया था और फिर फाइनल में चेन्नई को हराकर पहली बार चैंपियन बना था. 2017 में रोहित एंड कंपनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया था और फिर फाइनल में राइजिंस पुणे सुपर जायंट्स को 1 रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया था.