GT vs MI IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. शुक्रवार को लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन्स का सामना हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स से होगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 28 मई को अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में भिड़ेगी. कभी मुंबई के अहम सदस्य रहे हार्दिक विपक्षी टीम के अपने समकक्ष की रणनीति से वाकिफ होंगे जिसका गुजरात को फायदा हो सकता है. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

आकाश मधवाल की उत्कृष्ट गेंदबाजी से एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स पर बड़ी जीत दर्ज करने से उत्साहित मुंबई की टीम को इस मैच में गत चैंपियन गुजरात की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. मधवाल ने बुधवार को चेन्नई में खेले गए एलिमिनेटर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए जिससे पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से करारी शिकस्त दी. जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद मुंबई की यह बड़ी जीत दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी है.

GREEN और SURYA कर रहे रनों की बारिश

मुंबई का इस सत्र में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन अब लगता है कि उसकी टीम सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आई है. कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने अभी तक चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया है. उनके अलावा युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा भी अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं जबकि रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी भी अपनी भूमिका निभा रही है. इससे रोहित की अगुवाई वाली टीम अपने छठे खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा रही है. मुंबई के अन्य गेंदबाजों में अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला और तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की है.

जमकर बोल रहा गिल का बल्ला

गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में 722 रन बनाए हैं. हालांकि, चेपॉक मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए जिससे उनकी टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. गिल मुंबई के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलकर गुजरात को लगातार दूसरे सीजन फाइनल में पहुंचाने की कोशिश करेंगे. कप्तान हार्दिक का बल्ला अब तक खामोश रहा है. पिछले मैच में कुछ अलग करने की कोशिश में गुजरात ने अपने बल्लेबाजी क्रम में फेर बदल किया था जिसका उसे नुकसान उठाना पड़ा था. हालांकि, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.