GT vs MI IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के पांचवे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट खोकर 168 रन बनाए और एमआई को 169 रन का लक्ष्य थमाया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 162 रन बना पाई और गुजरात ने यह मुकाबला 6 रन से जीत लिया.
लगातार 12वें साल पहला मैच हारी मुंबई
बता दें कि मुंबई इंडियंस आपीएल की दो सबसे सफल टीमों में से मुंबई ने साल 2013 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था, पिछले 11 सालों में टीम रिकॉर्ड 5 ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, लेकिन इस दौरान उसने कभी भी सीजन का पहला मुकाबला नहीं जीता है. जी हां, मुंबई इंडियंस का यह रिकॉर्ड रहा है कि वह आईपीएल 2013 से कभी भी सीजन का पहला मुकाबला नहीं जीत पाई है. इस साल मुंबई के फैंस को टीम के नए कप्तान हार्दिक से उम्मीद थी कि वह इस सिलसिले को तोड़ेंग. लेकिन मुंबई को लगातार 12वें साल सीजन के पहले मुकाबले में हार का सामना पड़ा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H