GT vs MI, IPL 2025 : IPL 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया है। यह गुजरात की पहली जीत है, जबकि मुंबई को लगातार दूसरी हार मिली है। 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 41 बॉल पर 63 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने 39 और शुभमन गिल ने 38 रन बनाए। मुंबई से कप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और एस राजू को एक-एक विकेट मिला।

MI की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 48 और तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कप्तान हार्दिक पंड्या (11 रन) का विकेट लिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने सूर्यकुमार यादव (48 रन) और तिलक वर्मा (39 रन) को पवेलियन भेजा। मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा (8 रन) और रियान रिकेल्टन (6 रन) को बोल्ड किया। साई किशोर ने इम्पैक्ट प्लेयर रॉबिन मिंज (3 रन) को आउट किया।

दोनों टीमों के प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ​​​​​​साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ग्लेन फिलिप्स।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ​​​​​​रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें