GT vs PBKS, IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में GT के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। GT और PBKS के लिए यह सीजन का पहला मैच है, ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले आइए मैच से जुड़ी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

बता दें कि गुजरात टाइटंस 2022 की चैंपियन रह चुकी है, वहीं पंजाब किंग्स अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। इस बार पंजाब ने अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी है, जिन्होंने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया था। अय्यर की कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार रहा है—2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया था, हालांकि तब उनकी टीम ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी। अब पंजाब के 18 साल के सूखे को खत्म करने का दारोमदार उन्हीं के कंधों पर होगा।

धाकड़ खिलाड़ियों से भरी है पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने इस बार एक संतुलित टीम बनाई है, जिसमें दमदार बल्लेबाजों से लेकर मैच जिताने वाले ऑलराउंडर शामिल हैं। कप्तान अय्यर के अलावा जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह पंजाब के तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जबकि उनके साथ लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन और यश ठाकुर होंगे। स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार टीम को मजबूती देंगे। ऑलराउंडर के तौर पर अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, शशांक सिंह और मुशीर खान टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं गिल

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है, जहां रोमांचक मुकाबलों की गारंटी रहती है। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, क्योंकि यहां गेंद शानदार तरीके से बल्ले पर आती है और बाउंस भी अच्छा मिलता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिल सकती है, लेकिन स्पिनर्स के लिए परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण साबित होती हैं।

गुजरात टाइटंस की कमान इस बार शुभमन गिल के हाथों में है, जो जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में गिल ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था और पूरे टूर्नामेंट में अहम योगदान दिया था। अब उनके सामने चुनौती होगी अपनी आईपीएल टीम को खिताबी जीत दिलाने की।

गुजरात के इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार

गुजरात की बल्लेबाजी भी मजबूत नजर आ रही है। गिल के साथ इंग्लैंड के जोस बटलर ओपनिंग करेंगे, जो किसी भी दिन अकेले दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। मध्यक्रम में साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड और मसूद शाहरुख खान जैसे खिलाड़ी टीम की रीढ़ साबित होंगे। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज गुजरात के पेस अटैक की अगुवाई करेंगे। उनके साथ कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, गेराल्ड कोएत्जे और अनुभवी इशांत शर्मा होंगे। वहीं, स्पिन का जिम्मा एक बार फिर राशिद खान संभालेंगे, जिन्हें राहुल तेवतिया और वाशिंगटन सुंदर का साथ मिलेगा।

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड

गुजरात टाइटंस IPL में साल 2022 में शामिल हुई थी। इस वजह से दोनों टीमों के बीच अभी ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं, लेकिन 5 बार गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की भिड़ंत हो चुकी है, जिनमें से 3 मुकाबलों में GT ने जीत हासिल की है, जबकि 2 मैचों में PBKS को जीत नसीब हुई है। वहीं, दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर की बात करें तो दोनों में पंजाब किंग्स का नाम दर्ज है। PBKS ने GT के खिलाफ सबसे ज्यादा 200 का स्कोर बनाया और सबसे कम भी 142 का स्कोर बनाया है। पिछले सीजन की बात करें, तो दोनों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक मैच में GT को और एक मुकाबले में PBKS को जीत नसीब हुई थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

पिच पर अब तक के आंकड़े क्या कहते हैं?

आईपीएल में इस मैदान पर अब तक कुल 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 20 बार जीत दर्ज की है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

  • सबसे बड़ा स्कोर: 233/3 (गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2)
  • सबसे छोटा स्कोर: 89 (गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024)
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 172
  • सबसे ज्यादा रन: शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस) – 953 रन (18 पारियों में)
  • सबसे ज्यादा विकेट: मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस) – 26 विकेट

पिच से क्या उम्मीद करें?

यह पिच तेज शुरुआत करने वाले बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हो सकती है, लेकिन तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिलने की संभावना रहती है। ओस भी अहम भूमिका निभा सकती है, जिससे बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है। लिहाजा, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।

इस स्टेडियम पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं, ऐसे में अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करती है, तो 180 से ऊपर का स्कोर बनाना जरूरी होगा। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को भी मजबूत रणनीति के साथ उतरना होगा।

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

पंजाब किंग्स

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H