GT vs PBKS, IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद में स्थित गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में GT के कप्तान और भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल की नजरें टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ एक बड़ा कीर्तिमान हासिल करने पर होंगी। कौन सा है वो कीर्तिमान? आइए विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन कोई भी खिलाड़ी 1000 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया है। गुजरात टाइटंस के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 18 IPL मैच खेले हैं और 63.53 के औसत से 953 रन जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 159.36 का रहा है। यहां उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक आ चुके हैं। GT के होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल के आसपास भी कोई नहीं है। ऐसे में अगर आज शाम पंजाब के खिलाफ 47 रन बना लेते हैं, तो गिल इस स्टेडियम में 1000 IPL रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. शुभमन गिल – 953 रन
  2. साई सुदर्शन – 603 रन
  3. अजिंक्य रहाणे – 336 रन
  4. डेविड मिलर – 308 रन
  5. रिद्धिमान साहा – 290 रन
  6. हार्दिक पांड्या – 235 रन

IPL में शुभमन गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी। केकेआर के साथ चार सीजन खेलने के बाद, युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस का दामन थाम लिया और इसके बाद उनका करियर लगातार नई ऊंचाइयों को छूता गया। अब उनकी गिनती आईपीएल के सबसे जबरदस्त बल्लेबाजों में होती है और वह लीग में कई शतक भी जड़ चुके हैं। GT ने उन्हें पिछले सीजन से पहले कप्तानी सौंपी थी और इस बार भी वह इसी भूमिका को निभाते नजर आएंगे।

आईपीएल में गिल के नाम अभी तक 103 मैचों की 100 पारियों में 37.83 की औसत और 135 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 3216 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 20 अर्धशतक बनाए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H