GT vs RR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से करारी शिकस्त दी. बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने साई सुदर्शन की दमदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में राजस्थान की टीम 159 रन ही बना सकी.

गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके, जबकि राशिद खान और रविश्रीनिवासन साई किशोर को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने 1-1 विकेट हासिल किए.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो टीम पर भारी पड़ा. राजस्थान के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए, जिससे गुजरात आसानी से 217 रन तक पहुंच गया. राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे और महेश थीक्षाना ने 2-2 विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली.
बल्लेबाजी में भी राजस्थान का प्रदर्शन कमजोर रहा. कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंदों में 41 रन, रियान पराग ने 26 रन, और शिमरोन हेटमायर ने 52 रन जरूर बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे.
गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान शुभमन गिल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद साई सुदर्शन ने जोस बटलर (36 रन) और शाहरुख खान के साथ मिलकर पारी को संभाला. अंतिम ओवरों में राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों में नाबाद 24 रन (2 चौके, 2 छक्के) और राशिद खान ने तेज गति से रन जोड़कर स्कोर को 217 तक पहुंचाया.
GT और RR दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (GT vs RR IPL 2025)
गुजरात टाइटंस (GT)
साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर्स: वाशिंगटन सुंदर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, कुलवंत खेजरोलिया
राजस्थान रॉयल्स (RR)
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक