GT vs RR IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली GT अब तक खेले गए 4 मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं संजू सैमसन के नेतृत्व वाली RR की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ अंकतालिका में 7वें नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें कि यह मैच GT के होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए पिच रिपोर्ट, GT बनाम RR के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

सिराज और किशोर पर टिका है GT का भरोसा

IPL 2025 में अब तक गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमों ने मिलाजुला प्रदर्शन किया है, लेकिन इनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरी है—गेंदबाज़ी। दोनों टीमों के कुछ प्रमुख गेंदबाज़ अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अगर उन्हें अंकतालिका में ऊपर चढ़ना है, तो अब गेंदबाज़ों को जिम्मेदारी लेनी ही होगी।

गुजरात टाइटंस की बात करें तो अब तक तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और स्पिनर आर साई किशोर ने ही कुछ असर दिखाया है। लेकिन बड़ी चिंता का कारण बने हैं स्टार स्पिनर राशिद खान और अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा।

राशिद खान, जिनसे हर बार टीम को ब्रेकथ्रू की उम्मीद रहती है, इस बार पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। चार मैचों में सिर्फ 1 विकेट, और वो भी तब जब वो 10+ की इकॉनमी से रन दे रहे हैं। ईशांत शर्मा की हालत भी कुछ ऐसी ही है—तीन मैचों में सिर्फ 1 विकेट, और हर ओवर में 12 रन खर्च कर देना किसी भी टीम के लिए सिरदर्द है।

क्या कोएट्जे को मिलेगा मौका?

GT के पास बदलाव के ज्यादा विकल्प भी नहीं हैं। अरशद खान और फजलहक फारूकी को आज़माया गया, लेकिन वो भी खास असर नहीं छोड़ पाए। ऐसे में गेराल्ड कोएट्जे और महिपाल लोमरोर जैसे प्लेयर्स को आज़माया जा सकता है। खासकर कोएट्जे, जिनके पास पेस और बैकअप गेंदबाज़ी दोनों की ताकत है।

GT का अगला सामना है RR के हिटर स्क्वाड से—संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, और नीतीश राणा सभी इस सीजन में 150+ स्ट्राइक रेट से रन ठोक चुके हैं। ऊपर से यशस्वी जायसवाल ने भी पंजाब के खिलाफ 67 रन जड़कर बता दिया कि वो भी रंग में लौट आए हैं।

राजस्थान की भी वही कहानी

राजस्थान की कहानी भी कुछ अलग नहीं है। सिर्फ संदीप शर्मा ही किफायती और कंसिस्टेंट नजर आए हैं। हालांकि पिछले मैच में जोफ्रा आर्चर ने 25 रन देकर 3 विकेट झटके और ये राजस्थान के लिए राहत की बात है। RR को उम्मीद होगी कि आर्चर इसी अंदाज़ में आगे भी चलता रहे।

अहमदाबाद में बल्ले से जमकर बरसते है रन

मैच होगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में—और यहां गेंदबाज़ों की नहीं, बल्लेबाज़ों की चलती है। अब तक इस सीज़न में इस मैदान पर खेले गए चार मुकाबलों में स्कोर रहे हैं: 243, 232, 196, और 160। यानी अगर गेंदबाज़ों ने चूक की, तो बल्ले से जवाब तय है। GT के पास गहराई है—शुभमन गिल, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, और वाशिंगटन सुंदर, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 49 रनों की पारी खेलकर दिखा दिया कि वो सिर्फ गेंद से नहीं, बल्ले से भी गेम बदल सकते हैं।

GT बनाम RR हेड-टू-हेड आंकड़े

हेड-टू-हेड के मामले में गुजरात टाइटंस की टीम आगे दिखती है। पिछले पांच मुकाबलों में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 4 बार गुजरात ने और 1 बार राजस्थान ने जीत दर्ज की है। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच अब तक 6 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें 5 बार गुजरात और 1 बार राजस्थान ने जीत हासिल की है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर पारी की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को हल्की मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है। इससे बल्लेबाज़ों के लिए चौके-छक्के लगाना आसान हो जाता है। यह मैदान हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है। मौजूदा आईपीएल सीजन में यहां अब तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों मुकाबले हाई-स्कोरिंग रहे हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के आंकड़े

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 37 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। यहां का हाईएस्ट स्कोर पंजाब किंग्स (243/5) के नाम है, जो उन्होंने इसी सीजन में गुजरात के खिलाफ बनाया था। वहीं सबसे कम स्कोर गुजरात टाइटंस (89/10) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

इस मैदान पर GT ने 18 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 10 में जीत और 8 में हार मिली है। GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है। दूसरी ओर, RR ने इस मैदान पर 16 में से 10 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना किया है। RR का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 201 रन रहा है।

GT और RR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस (GT)

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख़ खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, इशांत शर्मा

राजस्थान रॉयल्स (RR)

संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, नितीश राणा, रियान पराग, वानिन्दु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा

मैच कहां देख सकेंगे लाइव?

गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H