मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। जिले के छुईखदान स्थित शराब दुकान से 24 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी में पुलिस को सफलता मिली है. मामले में शराब दुकान के ही चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चोरी की रकम भी बरामद की गई. सभी आरोपी छुईखदान क्षेत्र के निवासी हैं. सभी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि 9-10 फरवरी की दरमियानी रात छुईखदान के देसी और अंग्रेजी शराब दुकान में शराब की बिक्री से आए 24 लाख 31 हजार 750 रुपए की अज्ञात चोरों ने चोरी की थी. शराब दुकान के कर्मचारी राकेश वर्मा ने मामले की रिपोर्ट छुईखदान थाने में दर्ज कराई थी. मामले की जांच के दौरान ही इस घटना में शराब दुकान से जुड़े कर्मचारियों के होने का संदेह बना हुआ था, क्योंकि रुपए चोरी करने के लिए किसी भी लॉकर को नहीं तोड़ा गया था, बल्कि चाबी से खोल कर चोरी की गई थी, वहीं सीसीटीवी का हार्ड डिस्क चोरी कर लिया गया था.

पुलिस ने इसी दिशा में जांच को आगे बढ़ाते हुए शराब दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि शराब दुकान का गार्ड मानक राम जंघेल 4-5 लाख रुपए जुए में जीता है. इसके बाद पुलिस ने मानक राम से पूछताछ की तो पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया और अपने साथियों के साथ उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपी मानक राम ने कहा कि उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था, जिसकी अदायगी करने के लिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

आरोपी मानक राम जंघेल ने पुनीत राम जंघेल, मोहित यादव, मोहन पाल के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकारा. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और निशानदेही पर चोरी किए गए रकम में से 22 लाख 79,810 रुपए और सीसीटीवी के डीव्हीआर बॉक्स को बरामद किया है. आरोपियों ने रुपयों को अलग-अलग जगह छुपा कर रखा था. एक आरोपी ने अपने घर के कोठार में ही रुपए छुपाकर रखा था, तो दूसरे आरोपी ने रास्ते में ही एक खेत में रखे पैरावट में रुपयों को छुपा कर रख दिया था.