गोपाल कृष्ण नायक,खरसिया। प्रदेश भर में लॉकडाउन की वजह से गुड़ाखू की डिमांड ज्यादा हो गई है. जिस कारण व्यापारी अवैध रूप से महंगे दाम पर बिक्री करने में लगे हैं. इसी बीच रायगढ़ जिले के खरसिया में गुड़ाखू की कमी बताकर ओवर रेट में बेचने को लोकर बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने एक व्यापारी के मिनी ट्रक से 250 पेटी गुड़ाखू जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया के मौहापाली स्थित फर्म शीतल सेल्स के संचालक मुकेश मित्तल (खरसिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष) के एजेंसी से 250 पेटी तोता छाप गुड़ाखू खरीदा गया. जिसे स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 15-डीक्यू 9429 में ड्राइवर समीर सिंह अपने साथी अमित गोयल के साथ अंबिकापुर के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच मुखबिर की सूचना पुलिस ने बीती रात मदनपुर के पास वाहन की तलाशी ली. इस दौरान ड्राइवर गुड़ाखू से संबंधित बिल और अन्य संबंधित आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं कर पाया.
जिसके बाद पुलिस ने 250 पेटी गुड़ाखू जिसकी कीमत करीब 8 लाख है उसे जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वाहन को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई है.