प्राइम वीडियो ने हाल ही में एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज राख (Raakh) का अनाउंसमेंट कर दिया है. मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी एक्टर अली फजल (Ali Fazal) जल्द ही पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. एक्टर के साथ इस वेब सीरीज में सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और आमिर बशीर (Aamir Bashir) भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

कब रिलीज होगी राख

बता दें कि प्राइम वीडियो ने हाल ही एक पोस्टर शेयर कर इस वेब सीरीज की जानकारी फैंस को दिया है. सामने आए पोस्टर में अली फजल (Ali Fazal) पुलिस ऑफिसर के ड्रेस में दिख रहे हैं. वेब सीरीज राख (Raakh) कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी इस पोस्ट में नहीं दी गई है. प्राइम वीडियो ने अली फजल (Ali Fazal) का लुक शेयर करते हुए इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘न्याय राख से उठेगा. 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और एक साथ 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम होगी.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

वेब सीरीज राख (Raakh) को प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है. डायलॉग्स आयुष त्रिवेदी ने लिखे हैं, इसे लिखा और को-डायरेक्ट अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत ने किया है. सीरीज के डायरेक्टर प्रोसित ने कहा- ‘प्राइम वीडियो के सपोर्ट और हमारी कास्ट अली फजल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर की शानदार एक्टिंग ने इस कहानी को और गहराई दी है. मुझे बहुत खुशी है कि हम इस दमदार और सोचने पर मजबूर करने वाली सीरीज को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने जा रहे हैं.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बता दें हाल ही में प्राइम वीडियो पर एक और ओरिजिनल हॉरर सीरीज अंधेरी रिलीज हुई है. इसमें सुरवीन चावला, प्राजक्ता कोली समेत कई एक्टर्स अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. सीरीज को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.