सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल के बाद अब अतिथि व्याख्याता भी आज से हड़ताल पर जाने वाले हैं. अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर वे भी बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर हड़ताल करेंगे. इनका कहना है कि मांगो को लेकर हम CM से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याता संघ के अध्यक्ष लव कुमार वर्मा ने बताया कि हम निःस्वार्थ भाव से सेवा देते आए हैं, लेकिन हमारी कुछ अति महत्वपूर्ण मांगे हैं, जिनके अभाव में हम अपनी नौकरी के दौरान पूरा समय केवल मानसिक तनाव में रहते हैं. हमारी प्रमुख मांगे कुछ इस प्रकार है –

  • नियमित सहायक प्राध्यापक भर्ती से प्रभावित (सेवा से हटाए गए) अतिथि व्याख्याताओं की पुनः नियुक्ति.
  • 12 महीने की पूर्णकालिक अवधि तक कार्य के साथ एकमुश्त वेतन की व्यवस्था.
  • सीधी भर्ती / स्थानांतरण / पदोन्नती से अतिथि व्याख्याताओं की जगह नियमित सहायक प्राध्यापक की पदस्थापना होने पर अतिथि व्याख्याताओं के लिए जॉब सुरक्षा / वैकल्पिक व्यवस्था.

उन्होंने कहा कि सरकार से पूरे प्रदेश भर के अतिथि व्याख्याताओं की करबद्ध प्रार्थना है कि अतिथि व्याख्याताओं की समस्या और पीड़ा को समझते हुए हमारी मांगो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचाने और हमारी मांगो को पूर्ण करवाने की कृपा करें. ताकि हम अपने उपर हो रहे अन्याय और शोषण से मुक्त हो सकें और अपने परिवार का भरण-पोषण सम्मानपूर्वक कर सकें.

इसे भी पढ़ें :