रायपुर. मेहमान प्रवक्ताओं ने एक दिवसीय राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किया है. प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता कार्य कर रहा है. ये धरना प्रदर्शन पांच सूत्री मांगो को लेकर किया जा रहा है. मेहमान प्रवक्ता एक समान कार्य के लिए एक समान वेतन की मांग कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष UK महिलांगे ने बताया कि पांच सूत्री मांगो को लेकर आज हम एक दिवसीय धरना प्रदर्शन धरना स्थल बुढ़ा तालाब में कर रहे हैं. अगर आगे हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

ये हैं माँगे

  • वर्तमान में जो हमसे पांच घंटे का प्रशिक्षण कार्य लिया जा रहा है, उसे सरकार के गाइडलाइन अनुसार आठ घंटे किया जाए.
  • वर्तमान में हमें मानदेय 10 हजार भुगतान किया जा रहा है, उसे संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों के समान लगभग 25,720 रुपए निर्धारित किया जाए. क्योंकि वर्तमान में संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों की अपेक्षा मेहमान प्रवक्ताओं से पूर्ण कार्य लिया जा रहा है.
  • पूर्व में प्रचलित भर्ती नियमों में मेहमान प्रवक्ताओं के अनुभव का प्रावधान था, लेकिन 2019 में संशोधित किए गए भर्ती नियमों में पूर्व में दी गई प्राथमिकता को बिना कारण दर्शाए विलोपित कर दिया गया है. भविष्य में होने वाले नियुक्तियों में सर्वप्रथम हमें प्राथमिकता दी जाए.
  • नियमित प्रशिक्षण अधिकारियों की भांति RPL के तहत हमें भी सीआईटीएस करने की अनुमति दी जाए.
  • प्रदेश की संस्थाओं में कार्यरत मेहमान प्रवक्ताओं को शिक्षाकर्मियों की भांति विशेष प्रकरण के रूप में नियमितीकरण किया जाए.