आरिफ कुरैशी, श्योपुर। नियमित ड्यूटी करने के बाद भी मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के अतिथि शिक्षकों को पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। हालातों से परेशान होकर उन्होंने मंगलवार यानी 13 फरवरी को शहर भर में बाइक रैली निकालने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अतिशीघ्र वेतन दिए जाने और उन्हें नियमित किए जाने की मांग की है।
दरअसल, नियमित ड्यूटी करने के बाद भी जब जिले के अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया तो आज परेशान होकर उन्होंने बाइक रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि, उसे नियमित किया जाए। इसके साथ ही पिछले 5 महीनों से उन्हें वेतन भी नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से उन्हें अपने परिवार की आजीविका चलाने में परेशानियां का सामना करना पड़ रही हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है कि, उन्हें वेतन अतिशीघ्र दिलाया जाए और नियमितत कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। ताकि उनकी स्थितियां सुधर सकें। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि, उन्हें नियमित किया जाए और पिछले 5 महीनों से जो वेतन नहीं मिला है उसे अतिशीघ्र दिया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक