सुनील जोशी, अलीराजपुर। अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उन्हें पिछले छह महीनों से मानदेय नहीं मिला है। अतिथि शिक्षकों ने टंकी मैदान से रैली निकाली और कलेक्टोरेट पहुंचे।

मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

नियमितीकरण और मानदेय की मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिले के डेढ़ हजार से ज्यादा शिक्षकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर भी अब तक आदेश जारी नहीं किए गए हैं। सभी आदेश जल्द जारी किए जाएं। मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक भोपाल में एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H