शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) में अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 17 से 20 अक्टूबर तक इंटरव्यू होंगे. शैक्षणिक सत्र जनवरी-जून 2023 के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी.
जानकारी के मुताबिक मीडिया, जनसंचार, कम्प्यूटर, मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स एनिमेशन, फिल्म प्रोडक्शन, प्रबंधन, पुस्तकालय, विज्ञान, ई-कामर्स, वाणिज्य, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी में अकादमिक कैरियर युवा बना सकते हैं. एमसीयू में शैक्षणिक सत्र जनवरी-जून 2023 में कालखंड के आधार पर अध्यापन के लिए अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. अभ्यर्थियों का चयन विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रक्रिया एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षात्कार 17 से 20 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय के विकास भवन प्रेस काम्प्लेक्स जोन-1 एमपी नगर भोपाल स्थित मुख्यालय में सुबह 11:30 से आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, पुस्तकालय विज्ञान के साक्षात्कार होंगे. 18 अक्टूबर को मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स एनिमेशन, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के साक्षात्कार होंगे. 19 अक्टूबर को पत्रकारिता/जनसंचार, फिल्म प्रोडक्शन के साक्षात्कार होंगे. 20 अक्टूबर को कंप्यूटर, प्रबंधन, ई-कामर्स, वाणिज्य के साक्षात्कार होंगे.
डॉ. वाजपेयी ने बताया कि यूजीसी-एआईसीटीई की निर्धारित अर्हता पूर्ण करने वाले उम्मीद्वारों को कालखंड के आधार पर विश्वविद्यालय के नियमानुसार मानदेय प्रदान किया जाएगा. अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में पीएचडी, यूजीसी नेट या अतिथि व्याख्याताओं के रूप में कार्य करने या मीडिया के क्षेत्र में कार्य करने स्नातकोत्तर उपाधि के साथ पांच साल या उससे अधिक का अनुभव होना आवश्यक है. बता दें कि लंबे समय के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केजी सुरेश के विशेष प्रयासों से अतिथि शिक्षकों के लिए यह प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक