नई दिल्ली . सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को दिसंबर का वेतन नहीं मिला है. इस सबंध में ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण डेढ़ा और महासचिव शोएब राणा ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.

इसके अनुसार, अतिथि शिक्षकों का वेतन महीना पूरा होने के बाद आता है. दिसंबर के वेतन के बिल संबंधित पीएओ में एक जनवरी 2024 के बाद से लगे हुए हैं, लेकिन अब तक वेतन नहीं आया है. इस समस्या का तुरंत निपटान किया जाए. उधर, शिक्षा निदेशालय के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग की गई है.