एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी के आयोजन हो चुकी है. खास बात है कि शादी में आने वाले खास मेहमानों की सुरक्षा के लिए इंतजाम भी बेहद खास थे. इसमें पर्सनल मोबाइल फोन पर भेजे गए क्यूआर कोड के आधार पर एंट्री की व्यवस्था थी. इसके अलावा अलग-अलग एरिया में एंट्री के लिए कलर आधारित कोड वाले पेपर रिस्टबैंड दिए गए थे.

पहली बार ऐसे शादी में टेक्नोलॉजी का हुआ इस्तेमाल
दरअसल, गूगल फॉर्म और ईमेल के जरिए शादी में पहुंच रहे मेहमानों की अटेंडेस कन्फर्म की जा रही थी. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भी शादी में मेहमानों की एंट्री के लिए इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. शादी में आने वाले मेहमानों से ईमेल और गूगल फॉर्म के जरिए आने की पुष्टि करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही जो भी मेहमान शादी में आ रहे थे, उन्हें प्रोग्राम से 6 घंटे पहले क्यूआर कोड साझा किया गया था. यह QR Code पर्सनल मोबाइल नंबर और ईमेल पर पर शेयर किया गया था. इसके अलावा VIP गेस्ट के हाथ की कलाई में अलग-अलग कलर का बैंड भी नजर आया.

कलर बैंड से अलग-अलग जोन में मिल सकती थी एंट्री
इस कलर बैंड की मदद से VIP गेस्ट अलग-अलग जोन में एंट्री कर सकते थे. सुरक्षा को देखते हुए हर व्यक्ति को सभी जगह जाने की परमिशन नहीं थी, लेकिन कुछ चुनिंदा लोग थे, जो हर जगह एंट्री कर सकते थे.