Gujarat Bus Accident: गुजरात में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत (seven people died) हो गई है। वही हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। महाकुंभ (MahaKumbh) में स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गुजरात के सापुतारा घाट (Saputara Ghat Accident) में 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इससे हादसे में सात लोगों की जान चली गई। सापुतारा के मालेगांव घाट के पास यह हादसा हुआ है। हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हैं। हादसे का कारण ड्राइवर का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी यह प्राइवेट लग्जरी बस महाकुंभ से आ रही थी। बस गुजरात के धार्मिक स्थलों के दर्शन श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी।
रविवार (2 फरवरी) की सुबह करीब 5.30 बजे नासिक-सूरत हाईवे पर सापुतारा घाट के पास बस भयानक हादसे का शिकार हो गई। बस सापुतारा घाट (Saputara Ghat Accident) में 200 फीट गहरी खाई में पलट गई। और पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. इस भयानक हादसे में 7 लोगों ने मौके पर ही जान चली गई। वहीं 15 लोगों को बेहद गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बस का कंट्रोल खोने से हादसा
प्रारंभिक जानकारी मिली है कि हादसा ड्राइवर के बस से नियंत्रण खोने के कारण हुआ। बस में बैठे यात्री देव दर्शन के लिए गुजरात जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में सभी मृतक और घायल मध्य प्रदेश के हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक