Gujarat Bus Accident: गुजरात में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत (seven people died) हो गई है। वही हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। महाकुंभ (MahaKumbh) में स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गुजरात के सापुतारा घाट (Saputara Ghat Accident) में 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इससे हादसे में सात लोगों की जान चली गई। सापुतारा के मालेगांव घाट के पास यह हादसा हुआ है। हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हैं। हादसे का कारण ड्राइवर का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।

दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने फिर फोड़ा ‘चिट्ठी बम’, Election Commission को लिखे लेटर कर डाली ये खास मांग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी यह प्राइवेट लग्जरी बस महाकुंभ से आ रही थी। बस गुजरात के धार्मिक स्थलों के दर्शन श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी।

मोदी सरकार ने बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार की निकाल दी सारी हेकड़ी, बजट में ऐसा इंतजाम किया कि ‘बाप-बाप’ करेगा

रविवार (2 फरवरी) की सुबह करीब 5.30 बजे नासिक-सूरत हाईवे पर सापुतारा घाट के पास बस भयानक हादसे का शिकार हो गई। बस सापुतारा घाट (Saputara Ghat Accident) में 200 फीट गहरी खाई में पलट गई। और पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. इस भयानक हादसे में 7 लोगों ने मौके पर ही जान चली गई। वहीं 15 लोगों को बेहद गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Gold Price: ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

बस का कंट्रोल खोने से हादसा
प्रारंभिक जानकारी मिली है कि हादसा ड्राइवर के बस से नियंत्रण खोने के कारण हुआ। बस में बैठे यात्री देव दर्शन के लिए गुजरात जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में सभी मृतक और घायल मध्य प्रदेश के हैं।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m