Dwarka Road Accident: गुजरात (Gujarat) के द्वारका में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत (7 people died) हो गई है। मरने वालों में 4 बच्चे भी है। जबकि हादस में 14 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। द्वारका के नेशनल हाईवे- 51 पर शनिवार (28 सितंबर) की रात करीब 7.45 पर बस डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में आ गई और तीन गाड़ियों से टकरा गई, जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Hassan Nasrallah: महबूबा मुफ्ती ने हसन नसरल्लाह को बताया शहीद, सभी चुनावी रैलियां की रद्द
गुजरात पुलिस के मुताबिक बस द्वारका से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। इसी दौरान नेशनल हाईवे 51 शनिवार (28 सितंबर) की रात करीब 7.45 बजे रास्ते में जानवरों के आने से ड्राइवर ने अचानक बस का कंट्रोल खो दिया। जानवरों को बचाने के चलते बस डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे लेन में आ गई। स्पीड ज्यादा होने की वजह से बस ने तीन गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
बस की टक्कर एक मिनी वैन, एक कार और एक मोटरसाइकिल से हुई। हादसे में चार मासूमों समेत सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 14 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।
मिनी वैन में सवार 6 लोगों की मौत
इस हादसे में जान गंवाने 6 वाले यात्री मिनी वैन में सवार थे। वहीं, एक यात्री बस में था जिसकी मौत हो गई है. यात्रियों की पहचान हो गई है। चार बच्चों के नाम इस प्रकार है-
– 2 साल की तान्या
– 3 साल का रेयांश
– 7 साल का विशान और
– 13 साल की प्रियांशी शामिल हैं.
वहीं, 25 वर्षीय हेतलबेन ठाकोर, 25 वर्षीय चिराग रानाभाई और 35 वर्षीय भावनाबेन ठाकोर की भी हादसे में मौत हो गई है।
मौके पर पहुंचे मंत्री और सांसद
रोड एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर राज्य मंत्री मुलुभाई बेरा और सांसद पूनमबेन माडम मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को घायलों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। दोनों नेताओं ने स्थानीय लोगों से भी बात कर घटनाक्रम की सारी जानकारी ली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें