शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रवास पर पहुंचे गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ की प्रगति की तारीफ की. उन्होंने यहां की आदिवासी कलाकृति और संस्कृति की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यहां के कलाकारों को गुजरात ले जाकर आदिवासी कलाकृति बनवाने की मेरी इच्छा है. कलाकारों की जितनी तारीफ की जाए वह कम है.
रायपुर प्रेस क्लब पहुंचे गुजरात विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने पत्रकारों से मुलाकात की. इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट की तारीफ करते हुए कहा कि इसे देखने से लगता है कही विदेश का आ गए हों. उन्होंने कहा कि गुजरात में जो विकास हुआ है. वैसा ही यहां भी विकास देखने को मिल रहा है, लेकिन अभी विकास और होना है.
उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि भाजपा शासन में जो विकास हो रहा था उसमें थोड़ा ब्रेक लगा है. सरकार किसी की भी हो विकास नहीं रुकना चाहिए. नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात में और भी ज्यादा तेजी से विकास हुआ है, गुजरात में गांव को तोड़ने का काम नहीं किया जाता बल्कि गांव को शहर से जोड़ने के लिए बहुत सारे काम किए जा रहे हैं.
इसके साथ ही गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को गुजरात आने का न्योता भी दिया. उन्होंने कहा गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को आकर देखिए, गुजरात की संस्कृति और व्यापार को समझिए आप लोगों को बहुत सारे नए विचार और अनुभव मिलेंगे.
अयोध्या मामले में फैसले को लेकर राजेन्द्र त्रिवेदी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है हम सब उसका सम्मान करते हैं. पूरे देश को इस फैसले का इंतजार था यह फैसला किसी भी धर्म की जीत या हार का नहीं है. सब को एकजुट होकर इस फैसले का स्वागत करना चाहिए.