अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया. यह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने किया. बता दें कि सम्मानित सभी प्रतिभाशाली बच्चे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है.
समारोह को संबोधित करते हुए राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि ब्राह्मण शस्त्र और शास्त्र दोनों धारण करता है. दोनों के द्वारा ही समाज के साथ अन्य सामाजिक लोगों के हितों की रक्षा करता है. समय-समय पर उन्हें अपने ज्ञान के द्वारा सद्मार्ग दिखाते हुए सही रास्ता दिखाता है. ब्राह्मण कभी किसी का अहित नहीं चाहता पर कुछ लोग ब्राह्मण को बदनाम करते हैं जो उचित नहीं है.
ब्राह्मण का कर्म ऐसा होना चाहिए कि लोग स्वमेव उनका सम्मान करें. इसके साथ ही उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि लोगों की इच्छाएं पूरी हुई. श्री राम का जन्म स्थान सुरक्षित हुआ है.
इस अवसर पर उन्होंने समाज के वरिष्ठ पत्रकारों व समाज की महिलाओं का भी सम्मान किया. कान्यकुब्ज समाज द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, कान्यकुब्ज समाज रायपुर के अध्यक्ष अरुण शुक्ला, भाटापारा कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, महिला अध्यक्ष शशि शुक्ला, सचिव सीमा अवस्थी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे.