Gujarat Bhavnagar Hospital Complex Fire: गुजरात के भावनगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। भावनगर की पैथोलॉजी लैब कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई है। यह कॉम्प्लेक्स कई निजी अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब, दुकानों और दफ्तरों से भरा हुआ है। आग लगते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई। खिड़कियों के कांच तोड़कर मरीजों को निकाला गया। 50 दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग कॉम्प्लेक्स में स्थित एक पैथोलॉजी लैब में लगी। इसके बाद वह तेजी से अन्य हिस्सों में फैल गई। अस्पताल में भर्ती बच्चों और अन्य मरीजों को कांच तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, 15 से 20 बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी मरीजों को तत्काल रूप से सर टी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।
फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और राहत की बात यह है कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पांच फायर टेंडर और 50 कर्मी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि उसे बुझाने में एक घंटे का समय लग गया।
मौके पर मची अफरातफरी
स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की। उन्होंने धुएं से घिरे मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकालने में फायर विभाग की सहायता की। आग लगते ही चारों ओर हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। मेडिकल स्टाफ ने भी तुरंत मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड ने कहा कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। फिलहाल, आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। अस्पताल में फंसे मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि इमारत के आसपास न आएं।
आसपास के लोगों ने खिड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बने अस्पताल में करीब 20 बच्चे भर्ती थे। आग लगी देख फायर डिपार्टमेंट को तुरंत सूचित किया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत खिड़की पर सीढ़ी लगाकर, बच्चों को चादर में लपेट कर एक-एक कर बाहर निकालना शुरू कर दिया. इन लोगों की सतर्कता और सूझबूझ से बच्चों की जान बचाई जा सकी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


