भोपाल। Gujarat Bus Accident: गुजरात में हुए भीषण सड़क हादसे पर मध्य प्रदेश के 5 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। सीएम ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के लिए भी मदद का ऐलान किया है।
विदिशा निवासी ड्राइवर और शिवपुरी के चार यात्रियों का निधन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को द्वारका की ओर जा रही यात्री बस का नासिक-सूरत हाइवे पर गुजरात के सापुतारा घाट के पास खाई में गिरने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में विदिशा निवासी ड्राइवर और शिवपुरी के चार यात्रियों का असामयिक निधन एवं 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में हुए गंभीर घायलों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।”
मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
सीएम ने आगे लिखा, “मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ₹4-4 लाख, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख के साथ समुचित इलाज की व्यवस्था एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
ऐसे हुआ था हादसा
गौरतलब है कि सापुतारा हिल स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था। बस में गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के तीर्थयात्री सवार थे। सभी महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका जा रहे थे। इस दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस क्रैश बैरियर तोड़ते हुए करीब 35 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें