रायपुर। गुजरात के गांधीधाम निवासी व्यवसायी से 89 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले भिलाई के दो कोयला व्यापारियों को गुजरात पुलिस ने दुर्ग जिले के कुरूद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल शामिल हैं, वहीं दो अन्य आरोपी संदीप अग्रवाल और राखी अग्रवाल अभी भी फरार हैं.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : राजधानी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम, GST और आत्मनिर्भर भारत को लेकर BJP की बड़ी कार्यशाला, अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का नियमित परिचालन आज से, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच का धरना प्रदर्शन…राजधानी में आज

पीड़ित पवन मोर ने बताया कि नेहरू नगर भिलाई निवासी संजय, सचिन, संदीप और राखी अग्रवाल ने मिलकर कोक एक्सपोर्ट के नाम पर निवेश का झांसा देकर उनसे 89 करोड़ रुपए की ठगी की. 8 फरवरी 2025 को पवन मोर ने गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए थे. गुजरात पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी.

17 सितंबर को गुजरात पुलिस की टीम कुरूद पहुंची और एक भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की, जहां दोनों आरोपी लंबे समय से छिपे हुए थे. पवन मोर ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण इनकी गिरफ्तारी में देरी हुई. इसके अलावा आरोपियों पर गुजरात के साथ-साथ अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता में लगभग 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का भी आरोप है.