गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर में साल 2026 के लिए राज्य सरकार का कैलेंडर जारी किया। यह कैलेंडर “आत्मनिर्भर भारत, हमारा गौरव-वोकल फॉर लोकल” थीम पर तैयार किया गया है। इसमें गुजरात की औद्योगिक तरक्की और कला और संस्कृति की समृद्धि को खूबसूरत तस्वीरों और जरूरी छोटी डिटेल्स के साथ पेश किया गया है, ताकि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को हासिल करने की गुजरात की कोशिश को आगे बढ़ाया जा सके। कैलेंडर के पहले पेज पर पीएम मोदी को चरखा चलाते हुए दिखाया गया है. मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी की मौजूदगी में 2026 के कैलेंडर की समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया. गुजरात सरकार की तरफ से जारी किए गए कैलेंडर को खास तरीके से डिजाइन किया गया है. इस कैलेंडर में शानदार तस्वीरों को लगाया गया है. आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने के लिए राज्य को समर्पित प्रयासों को दिखाया गया है. इसमें गुजरात की औद्योगिक तरक्की और कला और संस्कृति की समृद्धि को खूबसूरत तस्वीरों और जरूरी छोटी डिटेल्स के साथ पेश किया गया है, ताकि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को हासिल करने की गुजरात की कोशिश को आगे बढ़ाया जा सके.
CM भूपेंद्र भाई पटेल ने डिप्टी मुख्यमंत्री हर्ष संघवी के साथ साल 2026 का कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, केमिकल इंडस्ट्री, फार्मा सेक्टर, सिरेमिक इंडस्ट्री, सेमीकंडक्टर, डायमंड जैसी इंडस्ट्री और गुजरात की खास कला जैसे पाटन का पटोला, कच्छ का हैंडीक्राफ्ट, पिथोरा पेंटिंग, बांधनी, रोगन पेंटिंग, हकीक क्राफ्ट्समैनशिप को भी दिखाया गया है.
कैलेंडर को जारी करने के दौरान राज्य मंत्री डॉ. जयराम भाई गामित, मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी विक्रांत पांडे, कॉटेज और विलेज इंडस्ट्रीज कमिश्नर और प्रिंसिपल सेक्रेटरी मोहम्मद शाहिद, सूचना डायरेक्टर केएल बचानी, गवर्नमेंट प्रिंटिंग और प्रिंटिंग ऑफिस के इंचार्ज डायरेक्टर प्रेम सिंह कंवर और दूसरे अधिकारी मौजूद रहे.
इससे पहले, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने डॉ. विक्रम साराभाई को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कर दी। सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा, “भारत को स्पेस युग में ले जाने वाले दूरदर्शी, गुजरात के गौरव और भारतीय स्पेस प्रोग्राम के जनक डॉ. विक्रम साराभाई को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। साइंस और टेक्नोलॉजी के जरिए देश को बदलने का उनका जो सपना था, वह आज इसरो की बड़ी सफलताओं से पूरा हो रहा है। देश के पूरे विकास के लिए शिक्षा, साइंस और रिसर्च के क्षेत्र में उनका बेमिसाल योगदान कभी न भूलने वाला है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


