![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
महाकुंभ नगर. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई. संगम स्नान से पहले उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए डॉरमेट्री का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने योगी सरकार की ओर से किए गए प्रबंधों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कुम्भ क्षेत्र में अद्भुत व्यवस्थाएं की गई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-15.09.48-1-1024x682.jpeg)
बता दें कि महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग डुबकी लगा चुके हैं. क्या आम और क्या खास, हर कोई पुण्य कमाने का मौका नहीं छोड़ना चाहता. इसलिए आम श्रद्धालुओं के साथ देश-विदेश की बड़ी हस्तियां भी त्रिवेणी के पावन घाटों पर स्नान के लिए आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी संगम में स्नान किया.
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब : 38.97 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
अब तक इन दिग्गजों ने किया स्नान
अब तक महाकुंभ में महाकुंभ में अब तक पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अखिलेश यादव, रवि किशन, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कवि कुमार विश्वास, 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत कई बड़ी हस्तियां संगम में स्नान कर चुकी हैं. इसी के साथ महाकुंभ को 25 दिन बीत चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें