अयोध्या. शनिवार की दोपहर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल अयोध्या पहुंचे. गुजरात के मुख्यमंत्री विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे. दौरे पर भूपेंद्र भाई पटेल सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करने जाएंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी हैं.

जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद वह अयोध्या राम मंदिर जाएंगे. रामलला के दर्शन के बाद बन रहे मंदिर के निरीक्षण का भी कार्यक्रम है. इसके बाद वह शाहनवाजपुर माझा में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आवंटित गुजरात भवन की जमीन का निरीक्षण भी करेंगे. बीजेपी नेताओं के साथ भी उनकी मीटिंग हो सकती है.

वहीं, शनिवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राम लला व हनुमानगढ़ी के दरबार में हाजिरी लगाई. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम अपने स्थान को प्राप्त करेंगे और देश की जनता श्री राम को प्राप्त करेगी. पूरा देश इसकी प्रतीक्षा कर रहा है कि वह 22 जनवरी कब होगी जिस दिन देश के प्रधानमंत्री यहां आकर श्री राम को विराजमान कर उन्हें साष्टांग प्रणाम करेंगे.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में बनेगा हनुमान मंदिर कॉरिडोर, सेना ने रक्षा मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि श्री राम को अयोध्या आना था इसलिए उन्होंने अयोध्या को बहुत ही सुंदर बना दिया है और इसके लिए उन्होंने माध्यम बनाया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को. काशी बदली उज्जैन बदला और अब अयोध्या भी बदल चुकी है. चाहे केदारनाथ हो या बद्रीनाथ सभी तीर्थ इस समय जगमगा रहे हैं.